मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को छला : संघ

By Edited By: Publish:Sun, 14 Sep 2014 10:46 AM (IST) Updated:Sun, 14 Sep 2014 10:46 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को छला : संघ

संवाद सूत्र, नरहट (नवादा):

प्रखण्ड के नियोजित शिक्षकों की बैठक शनिवार को उर्दू मध्य विद्यालय शेखपुरा में आयोजित हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रविन्द्र पाण्डेय ने की। बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने चट्टानी एकता प्रदर्शित करते हुए मुख्यमंत्री पर नियोजित शिक्षकों को छलने का आरोप लगाया। अध्यक्ष श्री पाण्डेय ने कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री आश्वासन को पूरा नहीं करे इससे दु:खद और क्या हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि एक तरफ शिक्षा में गुणवत्ता की बात करते हैं तो दूसरी तरफ गैर शैक्षणिक कायरें में शिक्षकों को लगाकर शिक्षण कार्य बाधित करवा रहे हैं। दो दर्जन शिक्षकों को पैक्स चुनाव से जोड़ दिया गया है। आगनबाड़ी कमेटी के साथ एक शिक्षक को जोडे़ जाने का जमकर विरोध किया गया। उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि इस व्यवस्था से जुड़ने से शिक्षकों का समय गैर शैक्षणिक कार्यो में ही बीतेगा। इस नई व्यवस्था से शिक्षकों में रोष है। मौके पर तुलसी प्रसाद, नलिन कुमार निराला, फजलत वानो, नीलम कुमारी,मिथिलेश कुमार, प्रमोद कुमार,राजेश कुमार , सुधाशु शेखर ,अजरा खातुन, नीलम कुमारी, सत्येन्द्र कुमार, विनय कुमार ,बिरेन्द्र कुमार, प्रभा रानी, नीतू कुमारी प्रिंस कुमार, अशोक पासवान, राखी पाण्डेय, अजीत कुमार सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी