अवैध महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Sun, 14 Sep 2014 10:46 AM (IST) Updated:Sun, 14 Sep 2014 10:46 AM (IST)
अवैध महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

संवाद सूत्र, वारिसलीगंज (नवादा): वारिसलीगंज पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के चिरैंया गंाव के बगीचे से 180 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरप्तार की। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में काशीचक बाजार के दौलाचक मुहल्ला निवासी चरितर मंाझी तथा विपिन मंाझी को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। जिसे जेल भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गंावों में अवैध शराब का निर्माण लघु उद्योग का रूप ले रहा है। जहां निर्मित शराब को कारोबारी प्रखंड समेत काशीचक प्रखण्ड के गांवों में विक्त्री के लिए ले जाया जाता है। हालाकि अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध कभी कभी उत्पाद पुलिस स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी कर भट्ठियों को तोड़ फोड़ करती है। बावजूद धंधे पर कोई असर नहीं पड़ता है। लोगों की माने तो कारोबारी पुलिस की जानकारी में कार्य करते हैं जब चढ़ावा में देर होती है, तब कार्यवाई की जाती है। विगत 10 सितंबर को उत्पाद पुलिस स्थानीय थाना के सहयोग से अवैध शराब निर्माण के लिए प्रसिद्ध ठेरा पंचायत के रसनपुर तथा कोरमा गाव में छापामारी कर दर्जन भर से अधिक भट्ठियों को ध्वस्त की थी। इसके बाद निर्माण रूकने की जगह और गति पकड़ लिया। थाना क्षेत्र में एक दर्जन ऐसे गाव है जहां प्रति दिन सैकड़ों लीटर महुआ शराब का निर्माण एवं विक्री होता है।

chat bot
आपका साथी