नाराज युवकों ने किया प्रजातंत्र चौक को जाम

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:05 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:05 AM (IST)
नाराज युवकों ने किया प्रजातंत्र चौक को जाम

संवाद सूत्र, नवादा :

आचरण प्रमाण पत्र नहीं मिलने से नाराज छात्रों व युवकों ने सोमवार को प्रजातंत्र चौक को घंटों जाम रखा। सिपाही बहाली के अभ्यर्थी नवनीत कुमार, मनोहर कुमार, राजकुमार, विवेक सिंह, विकास कुमार आदि ने बताया कि 3 सितंबर को जहानाबाद में दौड़ होना है। इसके लिए कुछ दिनों पूर्व आचरण प्रमाण पत्र के लिए पुलिस कार्यालय में आवेदन जमा कराया। इसके बाद से लगातार पुलिस कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें आचरण प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जाम की सूचना मिलने पर टाउन इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश सिंह प्रजातंत्र चौक पहुंचे। उन्होंने जाम कर रहे अभ्यर्थियों को मंगलवार को प्रमाण पत्र दिये जाने का आश्वासन दिया। तब जाकर जाम समाप्त हुआ।

chat bot
आपका साथी