मारूति वैन से 400 लीटर अवैध स्प्रीट जब्त

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 11:25 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 11:25 AM (IST)
मारूति वैन से 400 लीटर अवैध स्प्रीट जब्त

संवाद सहयोगी,नवादा : पटना-रांची उच्च पथ संख्या 31 पर शनिवार की रात अकबरपुर थाना की पुलिस ने एक मारूति वैन से 400 लीटर स्प्रीट जब्त की है। हालाकि वाहन चालक व कारोबारी गिरफ्त में नहीं आ सका।

बताया जाता है कि रजौली से नवादा की ओर आ रही मारूति वैन बीआर 1 जेड 6027 फतेहपुर मोड़ के पास सड़क पर बने गड्ढे में पलट गई। वाहन के पलटते ही उसपर सवार चालक व स्प्रीट तस्कर फरार हो गया। इसी दौरान राजमार्ग की गश्ती पुलिस वहां पहुंच गई। गश्ती दल ने तलाशी के क्रम में वाहन पर गैलन में स्प्रीट लदा पाया। तब वाहन व स्प्रीट को जब्त कर थाना ले गये। इस बावत थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष रुपनारायण राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

बता दें रजौली समेकित जाच चौकी पर वाहन जाच के नाम पर अवैध वसूली हो रही है। जाच के नामपर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। वहा से प्रतिदिन अवैध महुआ व स्प्रीट की वाहन गुजरती है। अवैध सामग्री झारखंड राज्य से नवादा लाकर विभिन्न क्षेत्रों में भेजी जाती है। अगर चेक पोस्ट पर ही सख्ती दिखाई जाय तो इस प्रकार के कारोबार पर अंकुश लग सकता है।

chat bot
आपका साथी