प्रसूता की मौत को ले सड़क जाम

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 01:01 AM (IST)
प्रसूता की मौत को ले सड़क जाम

संवाद सूत्र, नवादा: सदर अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत होने पर गुरूवार की रात परिजनों ने अस्पताल गेट के समीप सड़क को जाम कर दिया। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है। इलाज के लिए नाजायज राशि की माग की गई थी। जिस पर उन्होंने दस हजार रूपये दिये। इसके बाद और राशि की माग की जाने लगी। इसी दौरान प्रसूता की मौत हो गई। बता दें कि गुरूवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी अनिल यादव की पत्‍‌नी शर्मिला देवी को प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला ने आपरेशन के बाद एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद रक्तस्त्राव शुरू हो गया। शरीर से अधिक रक्त बह जाने के कारण महिला की मौत हो गई थी। मृतका के परिजन देवनंदन प्रसाद ने सदर अस्पताल उपाधीक्षक को लिखित शिकायत की है। जाम कर रहे लोगों को हटाने में पुलिस को मशक्कत करनी पडी। बाद में अस्पताल के उपाधीक्षक के आश्वासन पर जाम हटा। अस्पताल उपाधीक्षक डा. विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि जाच के लिए टीम गठित कर दी गई है। दोनों शिफ्ट में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों से स्पष्टीकरण की माग की गई है। जाच में दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सदर अस्पताल में मरीजों से इलाज के नाम पर रुपये की माग किये जाने की शिकायतें मिलती रहती हैं।

chat bot
आपका साथी