औचक निरीक्षण में चार शिक्षकों पर गिरी गाज

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 10:40 PM (IST)
औचक निरीक्षण में चार शिक्षकों पर गिरी गाज

संवाद सूत्र, नारदीगंज (नवादा): प्रखंड के परमा पंचायत की दस प्रथामिक,मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण गुरूवार को बीईओ अवध कुमार तिवारी ने किया। निरीक्षण गुणवता शिक्षा के निर्देशों के आलोक में की गई। जाच के क्रम में कई विद्यालय से शिक्षक गायब पाये गये,तो कही गुणवता शिक्षा मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। विद्यालय से गायब शिक्षकों को एक दिन का वेतन को स्थगति करते हुए स्पष्टीकरण की माग की गई है। वहीं गुणवता शिक्षा मानक अनुरूप नहीं रहने वाले विद्यालय के शिक्षकों से भी स्पष्टीकरण की माग करते हुए सुधार का निर्देश दिया गया है। विद्यालय के जाच के उपरात बीईओ श्री तिवारी ने बताया मध्य विद्यालय परमा के शिक्षक प्रभंजय कुमार,प्राथमिक विद्यालय सभड़ी के सुनील कुमार,प्राथमिक विद्यालय खजूर बन्ना मुसहरी के कुमारी कामनी चौधरी व जितेन्द्र कुमार बगैर सूचना के विद्यालय से गायब पाये गये। इन सभी का निरीक्षण तिथि का वेतन स्थगति करते हुए स्पष्टीकरण की माग की गई है। वहीं मध्य विद्यालय परमा प्राथमिक विद्यालय काजी बिगहा, प्राथमिक विद्यालय चनाचातर, प्राथमिक विद्यालय खजूरबन्ना मुसहरी,प्राथमिक विद्यालय सभड़ी में गुणवता शिक्षा मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। विद्यालय में छात्रों की उपस्थित औसतन कम पाई गई। उन सभी विद्यालय प्रधान शिक्षकों को छात्रों की उपस्थिति में तेजी लाने की चेतावनी देते हुए कहा गया है कि संबंधित विद्यालयो में सुधार नहीं होने पर कार्रवाई होगी। शिक्षकों ने कहा खेतीबारी के कारण छात्रों की उपस्थित कम है। बीईओ ने बच्चों का भाषा,गणित विषय की जाच किया जो मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। इसके लिए शिक्षकों को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए दक्षता में सुधार लाने के लिए कोई ठोस कदम उठाने को कहा गया।

chat bot
आपका साथी