भव्य कलश यात्रा के साथ हुई सुरभि महासज्ञ की शुरूआत

नालंदा। स्थानीय बाजार में श्री श्री 1008 श्री राम नाम सुरभि यज्ञ समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 10:24 PM (IST)
भव्य कलश यात्रा के साथ हुई सुरभि महासज्ञ की शुरूआत
भव्य कलश यात्रा के साथ हुई सुरभि महासज्ञ की शुरूआत

नालंदा। स्थानीय बाजार में श्री श्री 1008 श्री राम नाम सुरभि यज्ञ समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। बैंड बाजे ओर डीजे के साथ निकाले गए कलश यात्रा में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। राम नाम के जयकारा से पूरा थरथरी क्षेत्र भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा रायपुर, कोयलविगहा सूर्यमंदिर से प्रारंभ होकर प्रखंड मोड होते हुए मंडप के पास पहुंचा वहां से 151 महिलाएं सिर पर कलश लेकर जयकारा लगते हुए चल पड़ी। मंडप का उद्घाटन राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह, संजय कुमार मंडल, जगनारायण चौधरी, नागा बावा ने संयुक्त रूप से किया। ब्राह्मण धनंजय कुमार शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापना का कार्यक्रम आयोजित की गई। यज्ञ का आयोजक नागा बाबा ने बताया कि श्री श्री 1008 श्री राम नाम सुरभि यज्ञ समारोह दस दिवसीय है। यह यज्ञ 20 अप्रैल से शुरू होकर 29 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। यज्ञ स्थल पर कथावाचक माधुरी सुनीता पाण्डेय, माया सरस्वती के द्वारा लोगो को कथा का रस पान कराया जायेगा । यज्ञ होने से पड़ोस के गांव मे के लोग भी यज्ञ मे काफी सहयोग कर रहे है। यज्ञ मे सहयोग देने बाले उमेश पासवान, रामप्रकाश साहनी, पवन साव,नीतीश केवट,सिद्धेश्वर साव,योगेंद्र पासवान, प्रभु पासवान आदि लोग भाग ले रहे हैं ।

chat bot
आपका साथी