दिव्यांग वोटरों को वोट दिलाएंगें टोला सेवक व विकास मित्र

शेखपुरा : लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन जिला में दिव्यांग वोटरों को मताधिकार दिलाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:26 PM (IST)
दिव्यांग वोटरों को वोट दिलाएंगें टोला सेवक व विकास मित्र
दिव्यांग वोटरों को वोट दिलाएंगें टोला सेवक व विकास मित्र

शेखपुरा : लोक सभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन जिला में दिव्यांग वोटरों को मताधिकार दिलाने के लिए योजना तैयार किया है। इसी को लेकर मंगलवार को डीएम योगेंद्र ¨सह ने चुनाव से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में डीएम ने निर्वाचन विभाग के अधिकारी को चुनाव कार्य के लिए अभी से ही कोषांगों का गठन करके सारे जरुरी कार्य शुरू कर देने का निर्देश दिया है। मंगलवार को आयोजित बैठक में डीएम ने आसन्न लोक सभा चुनाव को लेकर चार विशेष तरह का मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया। इसमें दो ¨पक बूथ बनाये जाएंगे, जिसपर सारे अधिकारी व कर्मचारी महिला होगी। यह मतदान केंद्र एसडीपीओ कार्यालय के भवन में बनाया जायेगा। इसी तरह रजिस्ट्री कचहरी के पास दो स्पेशल बूथ बनाए जाएंगे। जिसपर सभी अधिकारी व कर्मी दिव्यांग तैनात किए जाएंगे। बैठक की आधिकारिक जानकारी देते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 1824 दिव्यांग मतदाताओं को ¨चहित किया गया है। इस बार के चुनाव में इन दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक ले जाकर उनकों वोट दिलाने और फिर वापस घर पहुंचाने की जबाबदेही टोला सेवक और विकास मित्रों की दी गई है। बैठक में डीएम ने कहा कि इस बार के मतदान में सभी बूथों पर वीवी पैट मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन से यह वोटर को यह पता लगेगा कि उनका वोट सही स्थान पर गया या नहीं वोटरों को वीवी पैट मशीन के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण पहले अधिकारी को फिर बीएलओ और बाद में वोटरों को दिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी