अगलगी से बचाव को जागरूकता अभियान

नालंदा। आए दिनों हो रहे जिले में अगलगी की घटना से जन-धन का नुकसान को रोकने के लिए सभी स

By Edited By: Publish:Mon, 02 May 2016 06:28 PM (IST) Updated:Mon, 02 May 2016 06:28 PM (IST)
अगलगी से बचाव को जागरूकता अभियान

नालंदा। आए दिनों हो रहे जिले में अगलगी की घटना से जन-धन का नुकसान को रोकने के लिए सभी सीओ को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव, टोल-टोला में जाकर बचाव के उपाय संबंधी जागरूकता अभियान चलाएं। ये बातें रविवार को मध्य विद्यालय साठोपुर में बच्चों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए डीएम ने स्वयं कही। डीएम ने कहा कि सभी बीसों प्रखंड के सीओ को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अगलगी से कैसे बचाव किया जा सकता है, इसके लिए गांव-गांव व टोला-टोला में आम ग्रामीणों के साथ मी¨टग करें। वहीं गांव-गांव व टोला-टोला में बचाव के लिए बरते जाने वाले एहतियात संबंधी पंपलेट का वितरण कराएं। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश चन्द्र ¨सह ने बच्चों से कहा कि वे अपने घर जाकर अगलगी से कैसे बचाव किया जा सकता है, इसके प्रति जागरूक करें। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि एहतियात बरतने से अगलगी से बचाव किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी