स्पेशल पीपी की अनुपस्थिति में दुष्कर्मकांड में नहीं हो सकी गवाही

नालंदा। जिला न्यायालय के पॉक्सो स्पेशल एडीजे प्रथम शशिभूषण प्रसाद ¨सह के कोर्ट में आरोपी राजबल्लभ प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST)
स्पेशल पीपी की अनुपस्थिति में दुष्कर्मकांड में नहीं हो सकी गवाही
स्पेशल पीपी की अनुपस्थिति में दुष्कर्मकांड में नहीं हो सकी गवाही

नालंदा। जिला न्यायालय के पॉक्सो स्पेशल एडीजे प्रथम शशिभूषण प्रसाद ¨सह के कोर्ट में आरोपी राजबल्लभ पक्ष से बचाव पक्ष के गवाह कैलाश प्रसाद की गवाही ली गई। अधिवक्ता वीरेन कुमार व कमलेश कुमार ने गवाही के दौरान इस कड़ी के चौथे गवाह ने बताया कि वह नवादा के मुफस्सिल वार्ड का आयुक्त है। काफी वर्षो से सफाई नहीं होने के कारण स्थानीय नालों में काफी गंदगी थी। विधायक की देखरेख व स्थानीय लोगों के सहयोग से नाला उड़ाही एवं सफाई घटना के दिन छह फरवरी की रात में सफाई हो रही थी। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई थी। जिसके संरक्षक विधायक राजबल्लभ थे इसलिए वो दिन में डेढ़ बजे आए और अल सुबह चार पांच बजे चले गए।

हालांकि मामले के स्पेशल पीपी सोमेश्वर दयाल व कैसर इमाम की अनुपस्थिति से पीड़िता के अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार ने आंशिक गवाही ली शेष गवाही आज ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी