एसडीओ ने विवाद को देखते हुए निर्धारित किया समय

नालंदा। जिले के टांगा गाड़ी चालकों के द्वारा ई. रिक्शा के परिचालन पर किए गए विरोध एवं इस क्रम में उत्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 03:03 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 03:03 AM (IST)
एसडीओ ने विवाद को देखते हुए निर्धारित किया समय
एसडीओ ने विवाद को देखते हुए निर्धारित किया समय

नालंदा। जिले के टांगा गाड़ी चालकों के द्वारा ई. रिक्शा के परिचालन पर किए गए विरोध एवं इस क्रम में उत्पन्न विवाद को लेकर राजगीर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजगीर अनुमंडलाधिकारी लाल ज्योति नाथ साहदेव ने की। उन्होंने दोनों ही पक्ष के दावों को सुनने के बाद कहा कि चूंकि रोजगार से संबंधित मामला है। अत: टांगा चालकों व ई रिक्शा की सवारी शुरू करने वाले इच्छुक लोगों को एक निर्धारित समय सारणी को मानना होगा। उन्होंने कहा कि सुबह से संध्या साढ़े पांच बजे तक का समय टांगा चालकों का होगा। वहीं ई रिक्शा वालों के संध्या साढ़े पांच बजे से लेकर अपनी सवारी का परिचालन कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि नालंदा परिभ्रमण पर पहुंचने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की सवारी के तहत पहली पसंद पारंपरिक टांगा गाड़ी होती हैं। उन्होंने बैठक में उपस्थित नालंदा के लगभग 50 से भी अधिक टांगा व 3 ई रिक्शा चालकों को निर्देश देते हुए कहा कि आपसी भाईचारे के साथ बैठक के दौरान लिए गए निर्णय पर सामंजस्य बनाकर चलें और किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने से पूर्व संबंधित पदाधिकारी को अविलंब सूचना दें। ताकि विवाद का निपटारा ससमय किया जा सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं होने की स्थिति में दोनों पक्षों पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि नालंदा के टांगा चालकों को प्रात: से संध्या साढ़े पांच बजे तक ही अपने टांगा परिचालन की अनुमति होगी। वहीं वर्तमान में तीन ई. रिक्शा चालकों को संध्या साढ़े पांच बजे के बाद से अपना परिचालन कर सकते हैं। इसकी अनुमति नालंदा व उसके आसपास के क्षेत्रों से संबंधित लोगों पर लागू होगी। वहीं उन्होंने ई. रिक्शा के बढ़ाए जाने वाली संख्या के जवाब में उन्होंने कहा कि अन्य ई. रिक्शा के परिचालन के संदर्भ में बाद में निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान बैठक में शिरकत कर रहे अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि टांगा गाड़ी व ई. रिक्शा चालक दोनों ही इस बैठक में लिए गए निर्णय का सम्मान करते हुए आपसी तालमेल बनाकर पर्यटकों को जितना हो सके। इस बैठक के दौरान नालंदा प्रखंड विकास पदाधिकारी अलख प्रसाद, समाजसेवी उमराव प्रसाद निर्मल के अलावे दर्जनों की संख्या में टांगा व ई. रिक्शा चालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी