युवाओं ने बिहार का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराई : श्रवण

बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। विश्वगुरु नालंदा की सरजमीं से विभिन्न क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Oct 2017 03:06 AM (IST) Updated:Wed, 04 Oct 2017 03:06 AM (IST)
युवाओं ने बिहार का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराई : श्रवण
युवाओं ने बिहार का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराई : श्रवण

नालंदा। बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। विश्वगुरु नालंदा की सरजमीं से विभिन्न क्षेत्रों मे अपना परचम लहराकर कई विशिष्ट व्यक्तिव के स्वामियों ने देश दुनिया में बिहार का नाम सुनहरे अक्षरों मे दर्ज कराई है। जिसमें रग्बी मास्टर श्वेता शाही व उनके मार्गदर्शक पिता सुजीत कुमार शाही के अगुवाई में रग्बी खेल पल्लवित पुष्पित ही नहीं हो रहा बल्कि इस खेल के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से प्रदेश मे रग्बी खेल से जुड़े प्रतिभाओं का उद्धार भी हो रहा है। उक्त बातें ग्रामीण कार्य सह संसदीय मंत्री श्रवण कुमार ने जवाहर नवोदय विद्यालय खेल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय, तृतीय स्टेट सीनियर ग‌र्ल्स एंड बायज रग्बी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को मैच के दौरान खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम मे भागीदारी निभाते हुए अपने अंतर्राष्ट्रीय पहचान के साथ-साथ घर परिवार तथा पूरे सूबे का नाम दुनिया भर में आलोकित किया है। इस क्रम में विदेशों में अपने रग्बी फुटबाल खेल से जुड़े दांव पेंच तथा स्टेमिना का लोहा मनवा चुकी नालंदा की बेटी श्वेता शाही ने नालंदा के गौरवशाली इतिहास में चार चांद लगाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार ने सूबे के नागरिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर आम जनता को लाभान्वित तो कर ही रही है। अब बिहार सरकार प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को समुचित सुविधाओं के तहत राजगीर मे आधारभूत संरचनाओं व अत्याधुनिक तकनीकों से लैस स्टेडियम व स्पो‌र्ट्स एकेडमी का निर्माण कराने जा रही है। जो हमारे बिहार के विभिन्न खेल प्रतिभा को निखारने का कार्य करेगी। वहीं राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न खेलों के आयोजन का लोग आनंद भी उठा सकेंगे। उन्होंने नालंदा रग्बी फुटबाल टीम के कैप्टन श्वेता शाही की प्रशंसा की । कहा कि अपने खेल प्रतिभा से बिहार खेल इतिहास मे शुमार होकर श्वेता ने एक नया आयाम गढ दिया है। जिस पर बिहार सरकार को गर्व है। उन्होंने इस क्रम मे नालंदा समस्तीपुर के बीच होने वाले मैच से पूर्व दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। तथा उनका हौसला आफजाई करते हुए खेल भावना व अनुशासन के साथ खेलने तथा जीत की सफलता की शुभकामनाएं प्रदान की। काफी देर तक पेवैलियन मे बैठकर रग्बी मैच का आनंद उठाया। इस अवसर पर नालंदा रग्बी एसोसिएशन के कोच सह प्रतियोगिता के आयोजक सुजीत कुमार शाही, प्रतियोगिता के प्रबंधक सह कोषाध्यक्ष विनय कुमार, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना कुमार, रेफरी मुकेश कुमार ¨सह सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी