सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजे समेत दो गंभीर

नालंदा। हिलसा-फतुहा सड़क मार्ग के करायपरसुराय थाना के चंदकुरा पेट्रोल टंकी के पास बाइ

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 08:24 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 08:24 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजे समेत दो गंभीर

नालंदा। हिलसा-फतुहा सड़क मार्ग के करायपरसुराय थाना के चंदकुरा पेट्रोल टंकी के पास बाइक दुर्घटना में मामा की मौत हो गई। इस घटना में भांजे समेत दो लोग गंभीर पटना रेफर हो गया। प्राप्त खबर के अनुसार पटना जिला के फतुहा थाना के मिर्जापुर गौहटागांव के स्व. नाथुन ¨सह के पुत्र दिलीप कुमार अपने भांजे के साथ रविवार को एकंगरसराय से फतुहा की ओर जा रहा थे। तभी करायपरसुराय थाना के चंदकुरा पेट्रोल पम्प के पास बाइक जैसे ही पहुंचा की मोटरसाइकिल चालक को मधुमक्खी काट लिया और बाइक दुर्घटना ग्रस्त हो गया और मामा दिलीप ¨सह की मौत घटनास्थल पर हो गई तथा भांजे विरेन्द्र ¨सह और धीरेन्द्र ¨सह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीरावस्था में पटना रेफर किया गया है। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को अपने कब्जे में लेने के लिए घंटों पुलिस के साथ बकझक किया। लेकिन पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी