प्रोपर्टी डीलर समेत दो को बनाया बंधक

बिहार थाना क्षेत्र के दायरा अजीज कला मोहल्ला में रविवार को झारखंड में जमीन देने के नाम पर ठगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Mar 2017 03:05 AM (IST) Updated:Mon, 27 Mar 2017 03:05 AM (IST)
प्रोपर्टी डीलर समेत दो को बनाया बंधक
प्रोपर्टी डीलर समेत दो को बनाया बंधक

नालंदा। बिहार थाना क्षेत्र के दायरा अजीज कला मोहल्ला में रविवार को झारखंड में जमीन देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले प्रोपर्टी डीलर सहित दो लोगों को स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर बंधक बने प्रोपर्टी डीलर व जमीन मालिक को छुड़ाकर थाना ले आई। बताया जाता है कि दोनों झारखंड के बोकारो स्थित चंदन क्यारी में लोगों से जमीन देने के नाम पर लाखों रुपये लिए थे।

पीड़ित सैफी अली ने बताया कि पिछले कई माह से जमीन रजिस्ट्री करने की बात कह टाल-मटोल करता रहा। उसने बताया कि प्रोपर्टी डीलर लाल बहादुर शास्त्री एवं जमीन मालिक मो. मुजफ्फर इमाम ने अग्रिम राशि के रूप में किसी से चार लाख, किसी से पांच लाख रुपये लेकर साल भर से टाल-मटोल कर रहा था। इसी बीच स्थानीय लोगों ने बकाया राशि का भुगतान करने का झांसा देकर दोनों को बुलाया। दोनों के आते ही मोहल्ले वालों ने उन्हें बंधक बना लिया। गिरफ्त में आए लोगों के पूछने पर उसने कहा कि अभी जमीन पर मिट्टी भराई का काम चल रहा है। शीघ्र ही लोगों को जमीन रजिस्ट्री कर दी जाएगी। बताया जाता है कि हसीना खातून से 76 हजार, श्वेता सिन्हा से पांच लाख, रसीदा खातून से 60 हजार, शत्रुघ्न कुमार से एक लाख, नियाज अहमद से 1.20 लाख आदि से रुपये की वसूली की थी। नगर थाना के एसआइ निखिल कुमार राय ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी