शहरवासियों को नए लुक में टाउन हाल देने की तैयारी

जागरण संवाददाता बिहारशरीफ (नालंदा) स्मार्ट सिटी के कार्य अब दिखने लगे हैं। शहर के ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:42 PM (IST)
शहरवासियों को नए लुक में टाउन हाल देने की तैयारी
शहरवासियों को नए लुक में टाउन हाल देने की तैयारी

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ (नालंदा) : स्मार्ट सिटी के कार्य अब दिखने लगे हैं। शहर के टाउन हॉल के जीर्णोद्धार का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। टाउन हॉल की रूपरेखा बदलने के लिए 2 करोड़ 25 लाख खर्च किए जा रहे हैं। हालांकि टाउन हॉल के कार्य अब केवल फाइन टच दिया जाना बाकी है। बुधवार को टॉउन हॉल के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण करने नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल तथा स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ऐजेंसी को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। सच कहा जाए तो भव्य टॉउन हाल का नया स्वरूप शहर के लिए बड़ा तोहफा होगा।

-------------------------------------------------------------------------------

टाउन हाल के साज-सज्जा का काम चल रहा है। नए डिजाइन के चेयर लगाए जा रहे हैं।

वहीं अत्याधुनिक फसाड लाईट भी लगाई जा रहे हैं। ये लाइट रंग-बिरंगे होंगे। लाइट लगाने का कार्य करीब दो सप्ताह में पूरा कर लिए जाएंगे। वहीं वुडेन फ्लोरिग से हाल को सुसज्जित किया जा रहा है। वुडेन फ्लोरिग हाल की सुंदरता में चार चांद लगाएगा।

----------------------------------------------------------------------------

वहीं पुरुष, महिला एवं दिव्यांगों के लिए अत्याधुनिक

शौचालय, दिव्यांगों के सुगम आवागमन के लिए खास व्यवस्था की गई है। फॉल सीलिग लाईटिग, माइक एवं स्पीकर सिस्टम भी खास तरीके का लगाया गया है। वहीं ग्रीन रूम को नया लुक दिया गया है। जनरेटर रखने के साथ, पार्किंग सुविधा, कैंटिन, लाईट एवं पूरे खुले प्रांगण में पेवर ब्लाक लगाए जा रहे हैं। बताया गया कि इस माह के अंत तक इसे राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड को सुर्पुद कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी