एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल पॉलीथिन पर रोक का दिया संदेश

बिहारशरीफ। प्रकृति को संतुलित करने के लिए आम लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शनिवार को 35 बिह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:02 PM (IST)
एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल पॉलीथिन पर रोक का दिया संदेश
एनसीसी कैडेटों ने रैली निकाल पॉलीथिन पर रोक का दिया संदेश

बिहारशरीफ। प्रकृति को संतुलित करने के लिए आम लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शनिवार को 35 बिहार बटालियन एनसीसी के प्रांगण से रैली निकाली गई। इस रैली को कर्नल अरविन्द राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली बटालियन प्रांगण से निकलकर नईसराय, अंबेर चौक, हास्पीटल मोड़ होते हुए पुन: बटालियन कार्यालय लौट गई। रैली के जरिए पॉलीथिन पर रोक का संदेश दिया गया। इस मौके पर कर्नल ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन के कारण असमय बाढ़, सुखाड़, तरह-तरह की बीमारियां फैल रही है। बच्चे कुपोषित हो रहे हैं। ऐसे में हम सभी को इसे बचाने के लिए आगे आना होगा। आज पॉलीथिन से हो रही बीमारी को रोकने के लिए इसका हमसब को मिलकर बहिष्कार करना होगा। इस मौके पर सरदार पटेल कॉलेज, किसान कॉलेज, कॉलेजिएट स्कूल, आदर्श स्कूल, बड़ी पहाड़ी स्कूल के कैडेटों के अलावा शशिकांत कुमार टोनी, सुबेदार मेजर बाबू लाल महली, सुबेदार कृष्णा बहादुर, राका हवलदार, मोहन हवलदार, राम बहादुर, हवलदार सुधीर, बलवीर, रवि, गौरव, रविकांत, राजीव, अविनाश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी