अब विसिल बजाकर पुलिस शहरवासियों की देगी सुरक्षा

शहर में चोरी को रोकने के लिए पुलिस अब कमर कस लिया है। जिसके लिए प्रत्येक मोहल्ले में प्रशासन बारी बारी से भिसिल बजा कर सुरक्षा करने का मुहिम छेड़ा है। इस संदर्भ में सोमवार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी होमगार्ड के जवान पुलिस कर्मचारी टाइगर पुलिस के साथ बैठक किया गया। बैठक में थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने साफ शब्दों में कहा कि कुछ दिनों पूर्व दो घरों में भीषण चोरी हुई है। जिसके चलते हम लोगों पूरे मुस्तैदी से काम करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मोहल्ले में रात को पहरा देने के लिए चौकीदार का प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:21 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:10 AM (IST)
अब विसिल बजाकर पुलिस शहरवासियों की देगी सुरक्षा
अब विसिल बजाकर पुलिस शहरवासियों की देगी सुरक्षा

हिलसा : शहर में चोरी की बढ़ी वारदात को रोकने के लिए पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसके लिए प्रत्येक मोहल्ले में प्रशासन बारी-बारी से विसिल बजाकर सुरक्षा करने का मुहिम छेड़ा है। इस संदर्भ में सोमवार को थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी होमगार्ड के जवान पुलिस कर्मचारी टाइगर पुलिस के साथ बैठक की गई। बैठक में थानाध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा कि कुछ दिन पूर्व दो घरों में भीषण चोरी हुई है। चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए हमसबों को पूरी मुस्तैदी से काम करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मोहल्ले में रात को पहरा देने के लिए चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। पहरा देने वाले चाहे चौकीदार हो चाहे पुलिस पदाधिकारी या टाइगर पुलिस पदाधिकारी उन्हें विसिल बजाकर लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है । माना जा रहा है कि अगर इस तरह का पहरेदारी किया गया तो आने वाले दिनों में चोरी पर रोक लगाया जा सकता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चौकीदारों को पूर्व में अंचल कार्यालय से वेतन का भुगतान किया जाता था। चौकीदार मनमाने तरीके से ड्यूटी पर आते और चले जाते थे । पुलिस पदाधिकारी यदि चौकीदारों की हाजिरी काट भी देते थे तो अंचल कार्यालय से वेतन का भुगतान करा लिया जाता था। अब जिस तरह शिक्षकों की हाजिरी बना कर प्रत्येक महीनों में 20 तारीख की उपस्थिति प्रमाण पत्र जाने के बाद वेतन का भुगतान होता है। उसी तरह से अब चौकीदारों को भी पुलिस पदाधिकारी चौकीदारों का वेतन भुगतान करने के लिए महीने के 20 तारीख के उपस्थिति प्रमाण पत्र पुलिस कप्तान कार्यालय में भेजा जाएगा। उसके बाद ही चौकीदार का वेतन भुगतान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी