नालंदा के ताइक्वांडों खिलाड़ी शिवम खेल सम्मान से सम्मानित

बिहारशरीफ। 29 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कला व संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 11:20 PM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 11:20 PM (IST)
नालंदा के ताइक्वांडों खिलाड़ी शिवम खेल सम्मान से सम्मानित
नालंदा के ताइक्वांडों खिलाड़ी शिवम खेल सम्मान से सम्मानित

बिहारशरीफ। 29 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कला व संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य द्वारा पाटलिपुत्रा खेल परिसर में आयोजित खेल सम्मान समारोह में बिहार के सभी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यह जानकारी गुरुवार को जिला ताइक्वांडों संघ सचिव कार्तिक कुमार ने दी उन्होंने बताया कि नालंदा के ताइक्वांडों खिलाड़ी शिवम ¨सह पुत्र हरिराम ¨सह को खेल सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि शिवम राष्ट्रीय विद्यालय ताइक्वांडों प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था। इस अवसर पर कला व सांस्कृतिक एवं युवा विभाग के निदेशक बलबीर यादव ने शिवम को सम्मान के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं 25 हजार का चेक प्रदान किया। सचिव ने कहा कि ताइक्वांडों के क्षेत्र में नालंदा के खिलाड़ियों का मनोबल है उसको अगर सही मुकाम मिले और प्रशासन रिहर्सल के लिए जगह उपलब्ध करा दे तो यह विश्वास है कि प्रत्येक वर्ष खेल सम्मान से नालंदा के कई खिलाड़ी नवाजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी