नगरनौसा में रह रही बेगूसराय की भटकी युवती

नालंदा। बेगूसराय जिला से भटकी युवती करीब एक महीना से नगरनौसा थाना के मोहिउद्दीनपुर गांव के

By Edited By: Publish:Sat, 02 Jul 2016 03:07 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2016 03:07 AM (IST)
नगरनौसा में रह रही बेगूसराय की भटकी युवती

नालंदा। बेगूसराय जिला से भटकी युवती करीब एक महीना से नगरनौसा थाना के मोहिउद्दीनपुर गांव के देवी स्थान मंदिर में रह रही है। युवती की उम्र करीब 16-17 वर्ष बताई जा रही है। लड़की से पूछताछ करने पर धीरे-धीरे अपना नाम संगीता कुमारी पिता का नाम मोदन राम थाना व डाकघर बालिया, जिला बेगूसराय तथा नानी घर खंजापुर, चाचा का नाम रामचंद्र राम, बाजार का नाम लाखमीनिया बाजार बताती है। ग्रामीण विनोद मांझी व श्रवण यादव बताते हैं कि करीब एक महीना पहले यह युवती फटेहाल में इस गांव में आई थी। यहां की महिलाओं ने उसे पहनने के लिए नया बस्त्र उपलब्ध कराई है और बगल में गांव के देवी स्थान मन्दिर में रहने की व्यवस्था किया। लड़की से पूछने पर यहां कैसे पहुंची तो बहुत कुदेरने पर बताती है कि एक औरत मुझे ट्रेन पर बैठा दिया। हालांकि लड़की के बातचीत से पता चलता है कि घर के परिजनों से सताई हुई है। ग्राम वासियों का एक ही लक्ष्य है कि बच्ची को घर वाले आकर ले जाएं।

chat bot
आपका साथी