छात्र के परिजन को मंत्री ने बंधाया ढांढस

नालंदा। बुधवार की शाम नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के ककड़िया गांव में छात्र के परिजन से मिलने ग्र

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 03:07 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 03:07 AM (IST)
छात्र के परिजन को मंत्री ने बंधाया ढांढस

नालंदा। बुधवार की शाम नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के ककड़िया गांव में छात्र के परिजन से मिलने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे। मंत्री श्री कुमार ने मृतक के परिजन से मिलकर ढांढस बंधाया। साथ ही इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य रखने को कहा। बताते चलें कि मंगलवार की शाम में मवेशी की टक्कर से गांव के ही अनिल यादव के दस वर्षीय पुत्र सफल कुमार गांव के तालाब में गिर गया और डूबने से मौत हो गई थी। मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मृतक छात्र मेधावी व होनहार था। मृतक के परिजन को बीडीओ रंजीत कुमार के द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये दिया गया है। इसके बाद जो भी सरकारी लाभ है वह सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजन को मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर अरुण कुमार वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, रणधीर कुमार यादव, बंटी कुमार, नरेश पासवान, बबलू कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी