सीपीआई की जिला परिषद की बैठक में कई फैसले

शेखपुरा। शुक्रवार को शेखपुरा में सीपीआई की जिला परिषद् की बैठक आयोजित की गई। राजेंद्र परसाद सिन्हा क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Jul 2018 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 13 Jul 2018 11:53 PM (IST)
सीपीआई की जिला परिषद की बैठक में कई फैसले
सीपीआई की जिला परिषद की बैठक में कई फैसले

शेखपुरा। शुक्रवार को शेखपुरा में सीपीआई की जिला परिषद् की बैठक आयोजित की गई। राजेंद्र परसाद सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी की जिला परिषद् ने अगस्त तथा सितंबर महीने में जिला में पार्टी द्वारा चलाये जाने वाले कई राजनीतिक कार्यक्रमों पर अपनी मुहर लगाई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने बताया कि जुलाई महीने में सभी अंचल तथा शाखाओं की बैठक कर कैडरों को सक्रीय करने के बाद अगस्त महीने में घर-घर कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा के खिलाफ लोगों को गोलबंद करने के लिए सीपीआइ जिला से लेकर राज्य तक में जन आंदोलन शुरू कर रही है। बताया गया कि इसी कड़ी में सितंबर में जिला में पद यात्रा तथा बाद में रथ यात्रा निकाली जायेगी। पार्टी की जिला परिषद् बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक प्रमोद प्रभाकर सहित अन्य नेताओं ने भी भाग लिया। बैठक में शामिल पार्टी नेताओं ने केंद्र तथा राज्य सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों की आलोचना की।

chat bot
आपका साथी