शेखपुरा में को¨चग के बाद जेएनवी की रिजनल टीम असम रवाना

शेखपुरा : लगभग एक महीने की को¨चग के बाद शनिवार को जेएनवी की रिजनल ताइक्वांडो टीम असम के लिए रवाना ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 06:20 PM (IST)
शेखपुरा में को¨चग के बाद जेएनवी की रिजनल टीम असम रवाना
शेखपुरा में को¨चग के बाद जेएनवी की रिजनल टीम असम रवाना

शेखपुरा : लगभग एक महीने की को¨चग के बाद शनिवार को जेएनवी की रिजनल ताइक्वांडो टीम असम के लिए रवाना हो गई। इस टीम में बिहार,बंगाल तथा झारखंड के विभिन्न जवाहर नवोदय विद्यालयों के 60 खिलाड़ी शामिल हैं। तीन राज्यों से चयनित इन खिलाड़ियों को शेखपुरा के जेएनवी में लगभग एक महीने की विशेष को¨चग दिलाई गई। बिहार ताइक्वांडो के कोच विश्वजीत कुमार की देख-रेख में इन खिलाड़ियों को को¨चग दी गई। इस बाबत जेएनवी शेखपुरा की खेल शिक्षिका हेमलता एनएच ने बताया कि तीन राज्यों की रीजनल टीम के खिलाड़ी असम में होने वाले जेएनवी के राष्ट्रीय ताइक्वांडो में हिस्सा लेंगें।असम में यह आयोजन 25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है 760 सदस्यीय रीजनल टीम में 30 बालक तथा 30 बालिका शामिल हैं। हेमलता ने बताया कि ये खिलाड़ी अंडर 14,अंडर 17 तथा अंडर 19 आयु वर्ग की स्पर्धा में अपने दम-खम का प्रदर्शन करेंगें। बताया गया कि रीजनल टीम में सबसे अधिक बिहार के 40 खिलाड़ी शामिल हैं। इसके अलावे बंगाल के 11 तथा झारखंड के 9 खिलाड़ी शामिल हैं। इस रीजनल टीम में शेखपुरा नवोदय विद्यालय के लगभग एक दर्जन छात्र-छात्रा शामिल किये गए हैं। हेमलता ने बताया कि टीम के साथ शेखपुरा के ¨प्रसिपल ओमवीर ¨सह के साथ विश्वजीत कुमार,अमर कुमार व खुद हेमलता भी असम जा रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी