बिहार की युवा शक्ति को कुंठित नहीं होने दूंगा : पप्पु यादव

नालंदा। जनअधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) के अध्यक्ष सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव ने शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 12:06 AM (IST)
बिहार की युवा शक्ति को कुंठित नहीं होने दूंगा : पप्पु यादव
बिहार की युवा शक्ति को कुंठित नहीं होने दूंगा : पप्पु यादव

नालंदा। जनअधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) के अध्यक्ष सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस एक सही दिशा एवं प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है। बिहार की युवा शक्ति को हर संभव सहयोग देकर उन्हें कुंठित नहीं होने दूंगा। उक्त बातें हिलसा के योगीपुर अवस्थित क्रिकेट एकेडमी आफ नालंदा के ग्राउंड में घायल मयंक से मिलने के दौरान कही। विदित हो कि हैदराबाद की ओर से क्रिकेट लीग मैच खेलने वाले हिलसा के होरिल विगहा गांव निवासी विजय प्रताप ¨सह के पुत्र मयंक शेखर ने सूबे में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उदेश्य से इसी वर्ष अपने सात बिघा जमीन को क्रिकेट के मैदान में तब्दील कर दिया है। जहां पर बिहार, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, झारखंड समेत कई अन्य राज्यों के युवा क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसी क्रम में इसी माह में अपराधियों ने मयंक को मारपीट कर अगवा करने का प्रयास किया था। साथी खिलाड़ियों एवं ग्रामीणों के प्रयास से उसे बचाया जा सका था। इस घटना के बाद से वहां प्रशिक्षण प्राप्त करने आये युवा खिलाड़ियों में दशहत एवं भय का माहौल बना हुआ है। इसी सिलसिले में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव शनिवार को घायल मयंक शेखर एवं अन्य खिलाड़ियों से मिलने योगीपुर आये थे। मौके पर ही उन्होंने नालंदा के पुलिस अधीक्षक से मोबाईल फोन पर बात कर खिलाड़ियों को सुरक्षा देने एवं घटना का अंजाम देने वाले अपराधी के विरुद्ध कारवाई करने को कहा। पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में 70 सालों में प्रतिभा को दफन कर देने का काम सरकारों ने किया है। खेल के क्षेत्र में बिहार मरुभूमि हो कर रह गया है। वैसे ही बिहार में क्रिकेट एवं अन्य खेल के विकास के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। मैं मयंक शेखर के जज्बे को सलाम करता हूं कि क्रिकेट के विकास के लिए इतना कुछ कर रहा है। उसने अपने सात बिघा खेत को ही क्रिकेट का ग्राउंड बना दिया जो काबिले तारीफ है। जिस राज्य के स्कूल में फिजिकल टीचर नहीं है वहां खेल के क्षेत्र में कुछ करना चाहता है तो दबाने की कोशिश की जा रही है। अपराधी चाहे जो कोई भी हो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए। और उसके साथ मैं इसे हरगीज अन्याय नहीं होने दूंगा। मैंने नालंदा के पुलिस अधीक्षक से बात कर कारवाई करने को कहा है। इस मौके पर सत्येन्द्र प्रसाद यादव, विजय प्रताप ¨सह, क्रिकेट कोच दीपक कुमार, सौरभ कुमार के अलावे काफी संख्या में गणमान्य लोग एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी