प्रमुख ने किया आंगनबाड़ी का निरीक्षण

नालंदा। सोमवार को प्रखंड प्रमुख धनंजय प्रसाद ने मैरा बरीठ पंचायत के शाहाबाद मैरा व वरीठ आ

By Edited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 11:22 AM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 11:22 AM (IST)
प्रमुख ने किया आंगनबाड़ी का निरीक्षण

नालंदा। सोमवार को प्रखंड प्रमुख धनंजय प्रसाद ने मैरा बरीठ पंचायत के शाहाबाद मैरा व वरीठ आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया है। बताते चले कि होम टेक राशन (टीएचआर) वितरण तिथि रहने की वजह से ही निरीक्षण किया गया है। प्रमुख ने बताया गया कि टेक होम राशन वितरण में अनियमितता पाई गई है। लाभार्थी को तीन साढ़े तीन किलोग्राम दाल-चावल दिया गया है। जबकि इस सम्बन्ध में सीडीपीओ सुधा शरण व एलएस नगीना कुमारी ने बताया कि 166 किलो चावल तथा 83 किलो दाल कुल 62 लाभुकों को देना है। जिनमें 44 बच्चे को ढाई किलो चावल तथा सवा किलो दाल देना है। फिर भी प्रमुख जी के शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर सेविका पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी