आधी आबादी के लिए आरक्षित हुई ज्यादा सीटें

नालंदा। पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय राजगीर में चिकपाए गए आरक्षित व अनारक्षित सूची

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 07:03 PM (IST)
आधी आबादी के लिए आरक्षित हुई ज्यादा सीटें

नालंदा। पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय राजगीर में चिकपाए गए आरक्षित व अनारक्षित सूची को देखने के लिए बुधवार को लोगों की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में लोग प्रखंड कार्यालय पहुंच अपने-अपने पंचायतों से संबंधित क्षेत्रों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद व सरपंच व प्रमुख की सीटों के लिए आरक्षित व अनारक्षित हुए सीटों को देखा। जिसे देख किसी के चेहरे पर उदासी तो किसी के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव आते-जाते रहे। बताते चलें कि इस बार के पंचायत चुनाव में राजगीर प्रखंड क्षेत्र में काफी परिवर्तन किया गया है। पिछले चुनाव में जो सीट पुरुष के लिए आरक्षित था। उसे इस बार महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है। वहीं जो सीट सामान्य था उसे रिजर्व कर दिया गया है। इस बार एक खास बात यह देखने को मिल रहा है कि इस बार के पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए ज्यादा सीटों को आरक्षित किया गया है। जिससे महिलाओं में खुशी के भाव देखे जा रहे हैं। सूची के प्रकाशन के बाद से हीं चुनाव लड़ने का मन बना रहे लोग काफी सक्रिय दिखाई देने लग गए हैं। अब लोग मुखिया, समिति, सरपंच और वार्ड पार्षद तक पर अपनी गणित बैठाने की जुगाड़ में लग गए हैं, ताकि उनकी गोटी फीट बैठ सके।------------------------इनसेट

गिरियक में 17 बूथों पर आपित्त

संवाद सूत्र, गिरियक (नालन्दा) : आगामी पंचायत चुनाव को लेकर गिरियक प्रखंड के 17 बूथों के जगह और स्थिति को लेकर ?आपत्ति दर्ज की गयी है। इसी को लेकर बूथों की सूची जारी करने के बाद सोमवार को दावा और आपत्ति का अंतिम दिन था। बीडीओ के समक्ष आठ दिनों के दरम्यान इस संबंध में कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए। सोमवार को प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी संजय कुमार ने आपत्तियों के निष्पादन के लिए प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी आपत्तियों का निपटारा कर इसकी रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद संशोधित सूची पर चुनाव संपन्न होंगे। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. उदय कुमार, सीओ कमला चौधरी, बीएओ अर¨बद कुमार, बीईओ र¨वद्र कुमार, जेएसएस राकेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी