सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत पर बवाल

थाना क्षेत्र अंतर्गत किचनी गांव के समीप शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Sep 2018 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 02 Sep 2018 08:31 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत पर बवाल
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत पर बवाल

थाना क्षेत्र अंतर्गत किचनी गांव के समीप शनिवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत के बाद रविवार को ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। शव को सड़क पर रखकर हरनौत-सकसोहरा मार्ग को जाम कर दिया। मृतक की पहचान किचनी गांव निवासी बाबूचंद जामादार की 55 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी के रूप में की गई। बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर सावित्री देवी एचएच 30-ए पर किचनी गांव से लोहरा गांव धान की निकौनी करने जा रही थी। तभी रोहना पुल के समीप सकसोहरा के तरफ से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों के सहयोग से पीड़िता को घायलावस्था में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में भी महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के शव को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस, बीडीओ एवं सीओ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर समझाने की कोशिश की लेकिन उग्र ग्रामीण प्रशासन से उलझ गए। इस बीच दोनों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई। सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। सड़क जाम को लेकर मौके पर घंटो देर से पहुंचे बीडीओ मनीषा प्रसाद ने उल्टा जनप्रतिनिधि पर ही जमकर बरस पड़े। जिला परिषद सदस्य व मुखिया ने बताया कि बीडीओ ने फटकार लगाते हुए कहा कि इस तरह का जाम लगाने में आप लोगों का मिलीभगत रहता है। अगले बार से आप लोग जाम लगाने वालों के खिलाफ एफआइआर कराई जाएगी। मौके पर ही मृतक के परिजनों को सीओ ने दाह-संस्कार के लिए 20 हजार की राशि प्रदान की। बाद में ग्रामीणों को समझा कर जाम हटाया गया। इस दौरान जाम से लोग करीब डेढ़ से दो घंटे तक जूझते रहे। बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

chat bot
आपका साथी