धनतेरस पर जॉनडीयर का धमाका ऑफर

धनतेरस के शुभ अवसर पर अनुकूल एग्रो एजेंसी ने आकर्षक उपहार की घोषणा की है।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 07:52 PM (IST)
धनतेरस पर जॉनडीयर का धमाका ऑफर

नालंदा। धनतेरस के शुभ अवसर पर अनुकूल एग्रो एजेंसी ने आकर्षक उपहार की घोषणा की है। इस संदर्भ में एजेंसी के व्यवस्थापक नीतीश कुमार नें कहा कि धनतेरस पर एजेंसी उपहारों की बारिश करनें जा रही है। यह धनतेरस विशेष रूप से किसानों के लिए सजाया गया है। जिसमें सिर्फ उपहार ही उपहार हैं। उन्होंने कहा कि हर एक जॅानडीयर ट्रैक्टर्स खरीदने वाले ग्राहकों के लिए यह धनतेरस खुशियों का पैगाम लेकर आने वाला है। ग्राहकों की थोड़ी से इच्छा इस बार उन्हें बहुत कुछ दे सकता है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राहक को हर एक जॉनडीयर ट्रैक्टर की खरीदारी पर रिलायंस जियो का एक हैंडसेट व खेत जुताई के लिए रोटावेटर या माल ढुलाई के लिए ट्राली बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। ग्राहक अपनी इच्छा अनुसार अभी से ही ट्रैक्टर की बु¨कग करा सकते हैं। इस मौके पर अनुकूल एग्रो एजेंसी के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार ¨सह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी