डॉक्टर को तीन बार कॉल कर मांगी थी रंगदारी, किसी करीबी का हाथ होने की आशंका

बिहारशरीफ। नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव के होमियोपैथिक डॉक्टर राम नरेश शर्मा से पांच लाख की र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 06:12 PM (IST)
डॉक्टर को तीन बार कॉल कर मांगी थी रंगदारी, किसी करीबी का हाथ होने की आशंका
डॉक्टर को तीन बार कॉल कर मांगी थी रंगदारी, किसी करीबी का हाथ होने की आशंका

बिहारशरीफ। नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव के होमियोपैथिक डॉक्टर राम नरेश शर्मा से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले अपराधी की पहचान हो गई है जिसका उद्भेदन पुलिस 24 घंटे के अंदर करने का दावा कर रही है। सूत्रों की मानें तो बदमाशों ने रंगदारी के लिए तीन बार कॉल किया था जिसमें उसने पांच लाख रुपए की मांग की थी। सोमवार को बदमाशों ने फोन कर डॉक्टर को कहा था कि अगर जिदा रहना है तो रुपए दे दो, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ सकता है। फोन कॉल के बाद पीड़ित डॉक्टर काफी सहमे हुए है। वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि पहले कॉल को उन्होंने शरारत समझकर नजरअंदाज कर दिया था लेकिन जब बार-बार फोन आया तो थाने को सूचना दी। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे के अंदर इस कांड का उद्भेदन हो जाएगा। अपराधी पुलिस से ज्यादा दूर नहीं है। कॉल डिटेल्स खंगाला गया है और वैज्ञानिक अनुसंधान से केस लगभग हल हो चुका है। फोन किसने किया, इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया है।

chat bot
आपका साथी