समर्थन मूल्य के बिना किसानों का विकास असंभव

नालंदा। प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को प्रबुद्ध विचार मंच की बैठक आयो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 03:04 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 03:04 AM (IST)
समर्थन मूल्य के बिना किसानों का विकास असंभव
समर्थन मूल्य के बिना किसानों का विकास असंभव

नालंदा। प्रखंड के बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को प्रबुद्ध विचार मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक रघुनंदन प्रसाद ने की। बैठक में भारतीय आम बजट 2017 पर परिचर्चा करते हुए वक्ताओं ने भारतीय आम बजट 2017 पर नाराजगी जाहिर किया। लोगों ने इस बजट को किसानों का उपेक्षाकृत बजट बताया। बैठक में आनंदी प्रसाद ने कहा कि बजट में किसानों के प्रति सिर्फ लीपापोती किया गया है। अविनाश बाबू ने बजट के आंकड़ों को बाजीगर बताया तो कृष्णा कुमार ¨सह ने बजट को सिर्फ 10 प्रतिशत लोग के ही ध्यान में रखकर बनाया गया। अध्यक्षीय भाषण देते हुए पूर्व प्रधानाध्यापक रघुनन्दन प्रसाद ने कहा कि भारत के किसानों को जब तक समर्थन मूल्य नहीं मिलता तब तक किसानों के हालात में सुधार नहीं होगा। साथ ही यह भी कहा कि दलहन के लिए भारत सरकार युगांडा से समझौता करती है लेकिन भारत में दलहन के पैदावार कैसे बढ़े इसके बारे में नहीं सोचती है। बैठक में धर्मेंद्र कुमार, रामलखन प्रसाद, सोहराय पासवान, बाढु मिस्त्री तथा जगदीश कुमार आजाद उपस्थित थे। सभी उपस्थित लोगों ने सरकार से जल्द से जल्द स्वामीनाथन कमेटी लागू करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी