जदयू ने सात निश्चय को जनता तक पहुंचाने का लिया संकल्प

शेखपुरा। रविवार को जिला जदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 03:08 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 03:08 AM (IST)
जदयू ने सात निश्चय को जनता तक पहुंचाने का लिया संकल्प
जदयू ने सात निश्चय को जनता तक पहुंचाने का लिया संकल्प

शेखपुरा। रविवार को जिला जदयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. अर्जुन प्रसाद ने की। बैठक में क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि विकास पुरुष नीतीश कुमार ने बिहार को बेहतर व अग्रणी राज्य बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। सीएम ने जुमलेबाजी में नहीं बल्कि जनता के बीच किए गए वादे के अनुरूप विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पार्टी के लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना के इस संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बैठक में सात निश्चय योजना के अलावे बिहार को पूरी तरह से नशामुक्त को लेकर भी हर लोगों तक संदेश को फैलाने, सभी गांव ही नहीं बल्कि हर घर को खुले से शौचमुक्त कराने के इस सरकारी अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने, पार्टी की संगठन को और मजबूत बनाने, सदस्यता अभियान चलाने, कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महगठबंधन प्रत्याशी को जीताने आदि कई सवालों के बारे में रणनीति बनाई। बैठक में पूर्व युवा जिलाध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर राजेन्द्र यादव, घाटकुसुम्हा प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ. रामाश्रय, भगवान कुशवाहा, अरुण सिन्हा, मनोज ¨सह सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी