महिला के साथ मारपीट, मुखिया समेत आठ के खिलाफ मुकदमा

नालंदा थाना क्षेत्र के माहुरी पंचायत के बाजितपुर गांव में पंचायत के मुखिया पुत्र एवं सहयोगियों के द्वारा महादलित परिवार के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में महादलित मंजू देवी एवं मालो देवी ने नालन्दा थाने में मुखिया किरण देवी पुत्र गुलशन सहित आठ पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 11:39 PM (IST)
महिला के साथ मारपीट, मुखिया समेत आठ के खिलाफ मुकदमा
महिला के साथ मारपीट, मुखिया समेत आठ के खिलाफ मुकदमा

नालंदा। नालंदा थाना क्षेत्र के माहुरी पंचायत के वाजितपुर गांव में पंचायत के मुखिया पुत्र ने सहयोगियों के साथ मिलकर महादलित परिवार के साथ मारपीट कर दी। इस संदर्भ में महादलित मंजू देवी एवं मालो देवी ने नालंदा थाने में मुखिया किरण देवी, पुत्र गुलशन सहित आठ पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं मुखिया पुत्र ने बताया कि यह रजिस्ट्री की हुई जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से एससी एसटी एक्ट के तहत फंसाने की साजिश की गई है। नालंदा थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया कि मुखिया किरण देवी का गांव के दीपू चौधरी से जमीन विवाद है। इसी मामले में मुखिया एवं मुखिया पुत्र द्वारा दीपू चौधरी की पत्नी मंजू देवी के साथ मारपीट की बात सामने आ रही है। मंजू देवी ने प्राथमिकी दर्ज करा रखी है। पुलिस इसी मामले की जांच करने के लिये रविवार को वाजितपुर गई थी। उसके बाद ही मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ रविवार की देर शाम मारपीट की, जिसमें गांव के चंद्रदीप राजवंशी की पत्नी मालो देवी जख्मी हो गयी। जिसे इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी