जीत का समीकरण तैयार करने में जुटे प्रत्याशी

नालंदा। नगरनौसा की गोराईपुर पंचायत जो टाल क्षेत्र में है। पंचायत के विभिन्न पदों के उम्मीदवार

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 03:01 AM (IST)
जीत का समीकरण तैयार करने में जुटे प्रत्याशी

नालंदा। नगरनौसा की गोराईपुर पंचायत जो टाल क्षेत्र में है। पंचायत के विभिन्न पदों के उम्मीदवार जीत का समीकरण तैयार करने में जुट गए हैं। इनमें पंचायत के सभी गांव के उम्मीदवार शामिल हैं। इन गांव में सुलेमान चक, गोराइपुर, अहियातपुर, मोनियमपुर, मुसहरी, चिस्तीपुर, गिलानीचक से सभी उम्मीदवार विकास के सपने मतदाताओं को दिखाने में लगे हैं।

वहीं पंचायत की जनता स्वास्थ सुविधा, खेत के पटवन के लिए ¨सचाई के साधन से महरूम उम्मीदवारों की बात सुनती है। पर मुंह से शब्द नहीं निकल पा रही है। यहां कुछ उम्मीदवार वर्गीय गोलबंदी, तो कुछ विकास, तो कुछ साफ-सुथरी छवि को महत्त्व देकर रणनीति बना रहे हैं। यहां मतदाताओं की संख्या 6248 है। ऐसे पंचायत समिति पद के लिए आरक्षित सामान्य महिला पद के लिए 8 उम्मीदवार है तो मुखिया सामान्य महिला पद के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में है। गांव के बीच तालमेल के लिए जुगत भिड़ा रही है। वहीं सरपंच के लिए भी अनीता देवी, मंजू देवी, राज कुमारी देवी, संजू देवी, सुषमा देवी लोगों से चुनावी वायदे करते फिर रही है। इन तमाम प्रकरणों के बीच मुखिया पद पर चुनाव लड़ने वाली महिला प्रत्याशी अपनी-अपनी दावेदारी पक्की करने में रात-दिन एक किए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी