कृषि मंत्री ने बजट को किसानों के हित वाला बताया

नालंदा । केंद्र द्वारा आज सदन में पेश किये गए अंतरिम बजट पर बिहार  के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 07:30 PM (IST)
कृषि मंत्री ने बजट को किसानों के हित वाला बताया
कृषि मंत्री ने बजट को किसानों के हित वाला बताया

नालंदा । केंद्र द्वारा आज सदन में पेश किये गए अंतरिम बजट पर बिहार  के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बिहारी शरीफ के सर्किट हाउस में मीडिया से खास बातचीत के दौरान इस आम बजट को किसानों और आम लोगों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि जो काम 70 वर्षो में कांग्रेस की सरकार नहीं कर सकी।  उस काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साढ़े चार वर्षो में कर दिखाया। इस बजट में किसानों के लिए किसान विकास सम्मान योजना शुरु की जा रही है। इस योजना के तहत छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर ( लगभग 5 एकड़) तक जमीन है, उन किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये जाएंगे। यह राशि 3 इंस्टॉलमेंट में सीधे बैंक खातें में जाएगी। छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को न्यूनतम राशि मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी जाएगी। इससे लगभग 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत सरकार दी है। हमने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि फसल से आय को दोगुना करते हुए इतिहास में पहली बार सभी 22 फसलों की लागत का कम से कम 50 फीसदी अधिक निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी