जमीन विवाद में बीएसएफ जवान ने तीन लोगों को मारी गोली, सभी पटना रेफर

बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव में जमीन विवाद में बीएसएफ जवान ने चाचा समेत तीन लोगों को गोली मार दी। सभी को गंभीर हालत में पटना भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 06:31 PM (IST)
जमीन विवाद में बीएसएफ जवान ने तीन
लोगों को मारी गोली, सभी पटना रेफर
जमीन विवाद में बीएसएफ जवान ने तीन लोगों को मारी गोली, सभी पटना रेफर

बिहारशरीफ। बिहार थाना क्षेत्र के नकटपुरा गांव में जमीन विवाद में बीएसएफ जवान ने चाचा समेत दो चचेरे भाई को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल उक्त गांव निवासी दयानंद यादव व उनके दो पुत्र सुजीत व मनीष है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीनों को पटना रेफर कर दिया गया। घटना मंगलवार की देर रात घटी। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सदर मो.डॉ.शिब्ली नोमानी व थानाध्यक्ष दीपक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने बताया कि आरोपी जवान राजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया है। मौके से चार खोखा भी बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस गांव में कैम्प कर रही है।

अचानक हुई फायरिग से दहल गया था इलाका

ग्रामीणों ने बताया कि अचानक हुई फायरिग से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक खून से लथ-पथ दयानंद, सुजीत व मनीष को लोग सदर अस्पताल लेकर भागे। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 7 राउंड फायरिग की गई। जिस वक्त गोलीबारी की गई उस वक्त दयानंद के घर मेहमान आए हुए थे। घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है। गोली दोनों भाइयों के बांह में लगी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फर्द बयान के बाद ही विवाद का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

मेघालय में तैनात है आरोपित जवान

जानकारी के अनुसार आरोपी राजीव कुमार बीएसएफ के 170 एफ बटालियन का जवान है। फिलहाल वह मेघालय में तैनात है जहां से वह होली में छुट्टी पर आया था।

विवाद की यह थी वजह

ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र में बन रहे रिग रोड से पहले दयानंद यादव व आरोपी के पिता सोहाबन यादव का सरकारी जमीन पर कब्जा था। इस कारण दोनों को मुआवजा नहीं मिला। लेकिन दयानंद के दोनों पुत्र सुजीत व मनीष को रिग रोड परियोजना में मिट्टी भराने का ठेका मिल गया जिस कारण दोनों परिवार के बीच मनमुटाव रहने लगा। धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद गहरा गया। घटना के दिन इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के बीच बहस हुई जिसके बाद आरोपी जवान ने गोलीबारी कर तीनों को घायल कर दिया।

chat bot
आपका साथी