बख्तियारपुर स्टेशन का नाम बदलने को जागरुकता रथ को किया रवाना

नालंदा । उत्तरप्रदेश के बाद बिहार में स्टेशन के नाम बदलने को लेकर राजनेताओं ने जोड़तोड़ करनी शुरू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 05:37 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 05:37 PM (IST)
बख्तियारपुर स्टेशन का नाम बदलने को जागरुकता रथ को किया रवाना
बख्तियारपुर स्टेशन का नाम बदलने को जागरुकता रथ को किया रवाना

नालंदा । उत्तरप्रदेश के बाद बिहार में स्टेशन के नाम बदलने को लेकर राजनेताओं ने जोड़तोड़ करनी शुरू कर दी है। गौरतलब है अभी पिछले दिनों ही मुगलसराय स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल स्टेशन रखा गया है। उसके बाद अब बिहार में पटना जिले स्थित बख्तियारपुर स्टेशन का नाम बदलने के लिए बुधवार को बीजेपी कला संस्कृति मंच ने पहल शुरू कर दी है। इसी पहल के तहत बख्तियारपुर स्टेशन की सुद्दीकरण नाम परिवर्तन गौरव यात्रा का शुभारंभ बुधवार को श्रम कल्याण मैदान से किया गया। जिसकी शुरुआत बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन और प्रेम रंजन पटेल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यहां बता दें कि नालंदा विश्वविद्यालय को विध्वंस कर खंडहर में तब्दील करने वाला विदेशी आक्रमणकारी बख्तियार खिलजी था। जिसके नाम पर बख्तियारपुर जंक्शन का नाम रखा गया है। हमारे देश में हमारे धरोहरों को देखने लाखों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक आते हैं। दुर्भाग्य इस बात की है कि इन खंडहर को देखने वाले पर्यटक उसी विध्वंशक बख्तियार खिलजी के नाम पर बने स्टेशन स्टेशन से उतरकर यहां आते है।आज उसी आक्रमणकारी के नाम पर लंबे अरसे से बख्तियारपुर स्टेशन का नाम रखा गया है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामसागर ¨सग,श्याम किशोर ¨सह , असद करीम, आशुतोष कुमार , रवि मंडल , अजय कुमार , राम पदार्थ प्रसाद , विपिन ¨सह , सुनील कुमार , मनीष कुमार , अमन कुमार , गुंजन कुमा, असद करीम,सुधीर ¨सह के अलावे कई लोग उपस्तिथ थे।

chat bot
आपका साथी