मिशन से प्रेरित हो एक्सिस बैंक कर्मियों ने बांटे आम्रपाली के पौधे

बिहारशरीफ: प्रदूषण के भंवर से पर्यावरण को बचाने की जद्दोजहद शुरु हो गई है। इसके लिए सरकारी उपक्रमों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 07:40 PM (IST)
मिशन से प्रेरित हो एक्सिस बैंक कर्मियों ने बांटे आम्रपाली के पौधे
मिशन से प्रेरित हो एक्सिस बैंक कर्मियों ने बांटे आम्रपाली के पौधे

बिहारशरीफ: प्रदूषण के भंवर से पर्यावरण को बचाने की जद्दोजहद शुरु हो गई है। इसके लिए सरकारी उपक्रमों के साथ गैरसरकारी संगठन व संस्थाएं भी आगे बढ़ चुकी है। जिनका एक ही मकसद, एक ही अर्थ सृष्टि को बचाना। कुछ दिनों पूर्व मिशन हरियाली नूरसराय ने पर्यावरण बचाने को ले श्रम कल्याण केन्द्र के मैंदान में मानव श्रृंखला का निर्माण कर प्रशंसनीय कार्य किया। परिवार व मित्रों की सहायता राशि से चलने वाली इस संगठन ने पूरे जिले को पौधरोपण तथा पौधवितरण के लिए आंदोलित किया। इनकी प्रेरणा का ही उपज है कि आज पूरे जिले में कई संगठन इस कार्य को गति देने में लगे हैं। रविवार को मिशन हरियाली के काय्रों से प्रभावित होकर एक्सिस बैंक के कर्मचारियों ने परासी गांव के लोगों के बीच 250 आम्रपाली पौधे का वितरण किया। पौधे पाकर गा्रमीणों के चेहरे खुशी से झूम उठे। ग्रामीणों ने कहा कि बैंक कर्मियों के इस कार्य से गांव के लोगों में पौधरोपण के प्रति जिज्ञासा प्रबल हुई है। इस मौके पर बैंक की ओर से अमित कुमार, आदेश दास, सुमन कुमार, अभिनय कुमार, भास्कर ¨सह, नवीन कुमार, राजकुमार सिन्हा, पुतुल ¨सह, महेन्द्र कुमार विकल, चुन्नू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी