समाज में फैले कुरितियों के प्रति बच्चों व महिलाओं को किया गया जागरूक

गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र साठोपुर के लोक शिक्षा केंद्र में समर कैंप लगाया ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jun 2017 03:05 AM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 03:05 AM (IST)
समाज में फैले कुरितियों के प्रति बच्चों व महिलाओं को किया गया जागरूक
समाज में फैले कुरितियों के प्रति बच्चों व महिलाओं को किया गया जागरूक

नालंदा । गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र साठोपुर के लोक शिक्षा केंद्र में समर कैंप लगाकर चकधूम- धूम कार्यक्रम का आयोजन जिला जन शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार केआरपी सुरंजना कुमारी की देखरेख में आयोजित किया गया। समर कैंप आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं तथा बच्चों को सृजनशीलता अंक का जादू, कबाड़ से जुगाड़ तथा दहेज प्रथा, अंध विश्वास जैसे कुरितियों के प्रति जागरूक करके इनसे निजात दिलाना हैं।

इस मौके पर केआरपी सुरंजना कुमारी द्वारा बच्चों व महिलाओं को कबाड़ से जुगाड़ बनाने, अंध विश्वास को भगाने, सृजनशीलता लाने, खेल संगीत जैसे कई अहम बिन्दुओं पर विस्तार से बताकर उन लोगों को जागरूक किया गया। वहीं अंध विश्वास मिटाने पर बल दिया गया। बता दें कि यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने का बेहतरीन पहल है। इस समर कैप में महिलाओं द्वारा भूत-प्रेत, भगत भगतिनी जैसी अंधविश्वासी कुरितियों पर प्रयोगात्मक डेमो करके बताया गया। इस मौके पर सैकड़ों महिला बच्चे व शिक्षाविद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी