महकवि जयशंकर प्रसाद की जयंती पर समाज को शिक्षित बनाने की अपील

अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के मुख्य सभागार में शुक्रवार को महाकवि जयशंकर प्रसाद की 129वीं जयंती समारोह सह कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई महासम्मेलन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 11:23 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 11:23 PM (IST)
महकवि जयशंकर प्रसाद की जयंती पर समाज को शिक्षित बनाने की अपील
महकवि जयशंकर प्रसाद की जयंती पर समाज को शिक्षित बनाने की अपील

राजगीर : अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के मुख्य सभागार में शुक्रवार को महाकवि जयशंकर प्रसाद की 129वीं जयंती समारोह सह कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन यूपी के विधायक संजय कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम सभा में शामिल लोगों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज का सर्वांगीण विकास का मुख्य आधार शिक्षा और एकता है। अपने नई पीढि़यों को शिक्षा के सूत्र में पिरोना होगा। ताकि समाज के भविष्य का विकास समुचित ढंग से हो सके। समाज के हर वर्ग के लोगों में आपसी सामंजस्य तथा भाईचारा हमें उत्कृष्टता प्रदान कर सकती हैं। प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद गुप्ता ने शिक्षा और डॉ. ऋचा योगमयी ने समाज की महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर सत्यदेव प्रसाद गुप्ता, प्रयागराज के राधा मोहन, आजमगढ़ के शंकर प्रसाद गुप्ता, केदारनाथ गुप्ता, बीरेन्द्र कुमार गुप्ता, सतीश कुमार गुप्ता, शंभु कुमार गुप्ता, सुनील चन्द्रा, पप्पू कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, रणविजय कुमार, श्रवण कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, मुकूल कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, महेन्द्र गुप्ता, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी