शिक्षकों ने काली पट्टी बांध मनाया शिक्षक दिवस

By Edited By: Publish:Wed, 05 Sep 2012 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2012 08:44 PM (IST)
शिक्षकों ने काली पट्टी बांध मनाया शिक्षक दिवस

हिलसा(नालंदा), निज प्रतिनिधि : स्कूलों के समय सारणी में राज्य सरकार के द्वारा किये गये बदलाव एवं अन्य मांगों को लेकर हिलसा के सरकारी स्कूलों में नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को बांह पर काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करते हुए शिक्षक दिवस मनाया। वहीं निजी विद्यालयों, कालेजों, कोचिंग संस्थानों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। हिलसा अवस्थित राम बाबू उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदार पटेल कालेज, एस यू कालेज, औंगारीधाम स्थित लाल सिंह त्यागी ग्रामीण महाविद्यालय, हिलसा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, डीपीएस स्कूल, शन साईन पब्लिक स्कूल, मदर टरेसा के अलावे अन्य शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने महान शिक्षाविद व पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण किया एवं उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर छात्र-छात्राओं ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इधर बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ हिलसा के अध्यक्ष राजेश कुमार एवं सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने सरकार के शिक्षक विरोधी नीतियों के विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया एवं शिक्षक दिवस मनाया है।

शिक्षकों ने भिक्षाटन व जूता पालिश किया

हिलसा(नालंदा)

शिक्षक दिवस के अवसर पर नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बांहों पर काली पट्टी लगाने के साथ-साथ सड़कों पर भिक्षाटन एवं शू पालिश कर सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों का विरोध किया। राम बाबू उच्च माध्यमिक विद्यालय के नियोजित शिक्षकों ने राज्य सरकार को अपनी दुर्दशा बताने के हिलसा बाजार में भिक्षाटन एवं शू पालिश किया। नियोजित शिक्षक नागेन्द्र कुमार, दिग्विजय कुमार, अवधेश प्रसाद, हिमांशु कुमार, रविन्द्र प्रसाद, अखिलेश शर्मा, अविनाश कुमार, अभयकांत वर्मा, विजया लक्ष्मी, सुनीता कुमारी, सविता कुमारी एवं अन्य ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ सरकार दमनकारी दोहरी नीति अपना मानव श्रम के समानता का खुला उल्लंघन कर रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी