सैनिक स्कूल नालंदा सहित प्रखंड क्षे†ा में धूम-धाम से मना 71 वां गणतंत्र दिवस

नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में 71वा गणतंत्र दिवस बड़े जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया 7 इस अवसर पर सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल एम0 आई0 हुसैन ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्र-ध्वज को सलामी दिया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रमुख परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा0 जोहरा ़फातिमा हुसैन का शुभागमन के साथ ध्वजारोहण किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 10:52 PM (IST)
सैनिक स्कूल नालंदा सहित प्रखंड क्षे†ा में धूम-धाम से मना 71 वां गणतंत्र दिवस
सैनिक स्कूल नालंदा सहित प्रखंड क्षे†ा में धूम-धाम से मना 71 वां गणतंत्र दिवस

संवाद सूत्र, सिलाव : नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में 71वा गणतंत्र दिवस बड़े जोश एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल एम. आई. हुसैन ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्र-ध्वज को सलामी दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रमुख परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा0 जोहरा ़फातिमा हुसैन का शुभागमन के साथ प्राचार्य महोदय ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात सशस्त्र सैन्य छात्रों के विभिन्न चार टुकडियों क्रमश: अशोक, अजातशत्रु, सिद्धार्थ, एवं महावीर सदन का निरीक्षण किया। इस अवसर पर चारों टुकडियों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। छात्रों के हाथो में चमकती हुई तलवारें दर्शकों को आश्वस्त कर रही थीं कि भारत का भविष्य इन नौजवानों के हाथ में बहुत सुरक्षित है। अपने कदम से कदम मिलाते छात्र राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का सन्देश दे रहे थे। प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में समस्त विद्यालय परिवार, छात्रों, अभिभावकों, एवं आमंत्रित अतिथियों को गणतंत्र दिवस कि बधाई दी। उन्होंने कहा आज हम अपने पूर्वजों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते है, जिनके त्याग, बलिदान की वजह से हम स्वतन्त्र भारत में साँस ले पा रहे हैं। विगत सत्तर सालों में हमारे देश ने अनेक उतार-चढाव देखे हैं, अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करते हुए तेजी से आगे बढ़े है एवं विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर हुए है। वर्तमान में भी विभिन्न प्रकार की चुनौतिया है। उन्होंने इन चुनौतियों का सामना कर देश की संप्रभुता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाने के लिए देश के नवयुवकों का आह्वान किया। इस अवसर पर सैनिक स्कूल नालंदा एवं मौर्यन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया 7 छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटिका “गणतंत्र'' ने लोंगों को अपने इतिहास का दर्शन कराया 7 मौर्यन पब्लिक स्कूल के छात्रों के आकर्षक नृत्य एवं गीत ने खूब तालियाँ बटोरीं 7 इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य विग कमांडर पी0 एस0 गुजराल, प्रशासनिक अधिकारी मेजर अजय चंद, वरिष्ठ शिक्षक वी. जे. जेम्स विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय, डा0 ब्रजेश कुमार सहित समस्त शिक्षक छात्र, प्रशासनिक कर्मचारी अन्यगणमान्य अतिथि तथा अनेक अभिभावक उपस्थित थे। इसके अलावा नव नालंदा महाविहार नालंदा, हाई एंम्बिशन किडरगार्टेन इंग्लिश मेडियम स्कूल सिलाव, सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र के शहरी एंव ग्रामीण क्षे†ाों में झंडोतोलन किया गया ।

chat bot
आपका साथी