नालंदा में डूबने से चार बच्चियों की मौत

¨बद थाना के ताजनीपुर गांव स्थित जिराइन नदी से छठ पूजा का मिट्टी लाने गई चार बच्चियों की मौत हो गई।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 02:49 AM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 02:49 AM (IST)
नालंदा में डूबने से चार बच्चियों की मौत

नालंदा। ¨बद थाना के ताजनीपुर गांव स्थित जिराइन नदी से छठ पूजा का मिट्टी लाने गई चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है। मृतकों में श्याम मिस्त्री की पुत्री अर्चना कुमारी (12), शंकर साव की पुत्री जूही कुमारी(11), कपिल ¨बद की पुत्री काजल कुमारी(13) व मुरारी ¨बद की पुत्री संजना कुमारी(14) शामिल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ताजनीपुर गांव की करीब आठ बच्चियां पास के ही जिराइन नदी से छठ पूजा के लिए मिट्टी लाने गई थी। मिट्टी लेने से पूर्व सभी बच्चियां नदी में स्नान करने उतरी। इसी बीच पानी के तेज बहाव में दो बच्चियां डूबने लगी। तभी उसे बचाने के लिए दो बच्चियां भी आगे बढ़ी। इसी बीच वह भी डूबने लगी। इस घटना को देख अन्य चार बच्चियां नदी से बाहर आकर शोर-मचाने लगी। शोर सुन आस-पास के खेत में काम कर रहे लोग दौड़े और डूबने वाली बच्चियों की खोजबीन में जुट गए। इस बीच ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी लोगों के सहयोग से बच्चियों के शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। चार बच्चियों की डूबने की खबर क्षेत्र में फैलते ही ताजनीपुर सहित आसपास के गावों में कोहराम मच गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार ¨सह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बारे में सीओ अफजल हुसैन, बीडीओ राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि मृतक के परिवारों को सरकारी सहायता के रूप में चार-चार लाख रुपए की मुआवजा दी जाएगी। उधर पंचायत की मुखिया प्रतिमा कुमारी ने परिजनों को कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार का भुगतान किया है।

chat bot
आपका साथी