जीत-हार का अंतर कहीं 13 तो कहीं साढ़े तीन सौ से ऊपर

नालंदा। शेखपुरा नगर परिषद् के घोषित चुनाव परिणाम में उम्मीदवारों की जीत-हार का अंतर कहीं महज 13 वोट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 May 2017 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 23 May 2017 06:27 PM (IST)
जीत-हार का अंतर कहीं 13 तो कहीं साढ़े तीन सौ से ऊपर
जीत-हार का अंतर कहीं 13 तो कहीं साढ़े तीन सौ से ऊपर

नालंदा। शेखपुरा नगर परिषद् के घोषित चुनाव परिणाम में उम्मीदवारों की जीत-हार का अंतर कहीं महज 13 वोट का रहा तो कहीं यही अंतर साढ़े तीन सौ से भी ऊपर रहा। वार्ड नंबर 6 से विजयी घोषित की गई संगीता देवी 13 वोट के अंतर से यह सफलता हासिल की वहीं वार्ड 5 से विजयी पुष्पा यादव ने 384 वोट के भारी अंतर से चुनावी सफलता हासिल की। इधर वार्ड नंबर 18 से विजयी कुमकुम भारती को नगर परिषद् के सभी 27 वार्डों में से सबसे अधिक 932 वोट मिले । नगर परिषद् के 27 वार्डों से किस्मत आजमा रहे 125 उम्मीदवारों ने कुमकुम ही सबसे अधिक वोट हासिल करने वाली उम्मीदवार साबित हुई।

नये हाउस में होगा महिला प्रतिनिधियों का दबदबा

शेखपुरा : शेखपुरा नगर परिषद् के नए हाउस में अबकी बार महिला प्रतिनिधियों का भारी दबदबा होगा। इस बार 27 वार्डों में से रिकार्ड संख्या में 15 महिला चुनाव जीतकर आईं हैं। यह और भी ताज्जुब की बात है कि आरक्षण के तहत 27 में से बारह वार्ड जी महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया था। अगर तय आरक्षण से अधिक 15 सीटों पर महिलाओं ने अपनी जीत दर्ज की। महिलाओं में संगीता देवी तथा अंजना देवी ने अपनी जीत की हैट्रिक भी लगाने में सफलता हासिल की। नव निर्वाचित महिला पार्षदों में पूर्व अध्यक्ष उषा देवी ने इस इस बार फिर वार्ड 16 से सफलता हासिल की। विजयी महिला पार्षदों में मंजू देवी, ¨पकी देवी,पुष्पा यादव, संगीता देवी, अंजना देवी, नुजहत खातून, सकीना रुकसार, सुनीता देवी, उषा देवी, लालपरी देवी, कुमकुम भारती, मीनू साहा, वीणा कुमारी,अमली देवी तथा राममुनी देवी शामिल हैं 7

chat bot
आपका साथी