धावा दल ने चार बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : गिरियक के श्रमप्रवर्तक पदाधिकारी, तटवासी समाज न्यास के कार्यकर्ताओं व क

By Edited By: Publish:Tue, 19 May 2015 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2015 06:43 PM (IST)
धावा दल ने चार बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : गिरियक के श्रमप्रवर्तक पदाधिकारी, तटवासी समाज न्यास के कार्यकर्ताओं व कतरीसराय थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कतरीसराय ब्लाक के विभिन्न दुकानों में छापेमारी कर चार बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है। मुक्त होने वाले बाल श्रमिकों में अमारी गांव निवासी धूरी पासवान के 11 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, वारसलीगंज के बलियारी गांव निवासी 10 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार उर्फ कुंदन कुमार, सिथौरा गांव निवासी 10 वर्षीय राजकर्ण व नानंद गांव निवासी कुंदन कुमार शामिल है।

मुक्त कराएं गए बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के अदेशानुसार कुछ बच्चे को उसके माता-पिता और कुछ बच्चे को अनाथ सेवा आश्रम भेजा गया है। धावा दल ने बाल श्रमिकों के अभिभावकों को हिदायत देते हुए उसे स्कूल में नामांकन कराकर उसका रसीद बाल कल्याण समिति को सौंपने व महीना में एक बार उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार सुमन, सदस्य मो. खालिद हुसैन, तटवासी समाज के समन्वयक शैलेन्द्र कुमार, उप समन्वयक दिनेश प्रसाद व नवीन कुमार उपस्थित थे। इधर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अविनाश कुमार सुमन सदस्य धर्मेन्द्र कुमार द्वारा जयपुर के राजस्थान से 51 बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर पटना लाया गया। जिसमें दो बालक नालंदा जिले के हैं। दोनों बालकों को श्रम अधीक्षक विजय कुमार व हिलसा के एलइओ सिद्देश्वर दयाल सिंह ने बाल कल्याण समिति नालंदा को सुपुर्द कर दिया।

chat bot
आपका साथी