भाजपा की दहाड़

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रविवार को

By Edited By: Publish:Mon, 20 Apr 2015 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2015 04:36 AM (IST)
भाजपा की दहाड़

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने रविवार को स्थानीय सोगरा हाईस्कूल में भाजपा के मिलन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में दहाड़ मारते हुए कहा कि नीतीश-लालू के गठबंधन को बिहार की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि जिस जंगलराज के खिलाफ भाजपा ने जद यू के साथ मिलकर पूर्ववर्ती सरकार को हटाकर नीतीश को कुर्सी पर बैठाया था। आज वे उसी के गोद में जाकर बैठ गए हैं। भाजपा के साथ जब तक नीतीश जी थे बिहार में विकास की गंगा बही। लेकिन अपने स्वार्थ में भाजपा से अलग होकर बिहार को गर्त में ढकेल दिया। आज बिहार में विकास की पटरी पूरी तरह से थम गई है। श्री मोदी ने नीतीश कुमार व लालू यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि जो काम 25 वर्ष के शासनकाल में कांग्रेस की सरकार नहीं कर सकी। उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दस माह में करके दिखा दिया। आज भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। अब तक दस करोड़ लोगों की सदस्यता ग्रहण हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्य को देख नीतीश जी पूरी तरह से घबरा गए हैं, और उनके खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर कई दलों के लोगों से गठबंधन कर भाजपा को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता उनकी कथनी व करनी को पूरी तरह से समझ चुकी है। इस मौके पर जद यू पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता अविनाश मुखिया, कौशलेन्द्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया व अस्थावां के पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिरूद्ध कुमार समेत सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, पूर्व विधायक रामबदन राय, भाजपा जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर प्रसाद सिंह, प्रवक्ता धीरेन्द्र रंजन सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी