नेपुरा घटना की न्यायिक जांच की मांग

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : बीते 10 अप्रैल को नेपुरा गांव में बिजली विभाग की चेकिंग अभियान के दौरान

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 07:59 PM (IST)
नेपुरा घटना की न्यायिक जांच की मांग

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : बीते 10 अप्रैल को नेपुरा गांव में बिजली विभाग की चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस के साथ हुए ग्रामीणों के साथ बदसलूकी की न्यायिक जांच की मांग को ले स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच द्वारा अस्पताल चौक पर धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राजीव कुमार मुन्ना ने की। धरना को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ई. शंभू नाथ सिन्हा ने कहा कि नेपुरा में निहत्थे महिलाओं पर पुलिस व बिजली विभाग कर्मियों द्वारा अमानवीय व्यवहार करना यह साबित कर रहा है कि बिहार राज्य में कानून नाम की डर खत्म प्रशासनिक एवं पुलिस को हो गया है। कांड के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिला प्रशासन दोषी है। उन्होंने कहा कि घटना को आठ दिन बीतने को है लेकिन कार्रवाई शून्य है। इस अवसर पर धरना को संबोधित करते हुए नेपुरा की घटना का निंदा मीडिया प्रभारी रमेश कुमार, प्रो. शशि कुमार, बबीता देवी, धनंजय कुमार, सुरेन्द्र राय, संजय कुमार सिंह, युवा नेता नीतीश कुमार, रामजीत सिंह, शिवनंदन सिंह देवेन्द्र शर्मा आदि ने किया।

chat bot
आपका साथी