बारातियों की बस में करंट से दर्जन भर झुलसे

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : नालंदा-नवादा सीमा क्षेत्र के पार्वती गांव के समीप गुरुवार को बारातियों

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 07:01 PM (IST)
बारातियों की बस में करंट से दर्जन भर झुलसे

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : नालंदा-नवादा सीमा क्षेत्र के पार्वती गांव के समीप गुरुवार को बारातियों से भरे बस में करंट लग जाने से करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। यह घटना कतरीसराय थाना क्षेत्र के समीप घटी है। जख्मी नीरज कुमार और नीतीश कुमार को इलाज के लिए कतरीसराय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों जख्मी युवक नवादा के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के भवानी बिगहा गांव निवासी है। इनके अलावा अन्य जख्मी धीरज कुमार, प्रदुमन कुमार, बाबु लाल, लाला कुमार, सुधीर कुमार, मोहन कुमार समेत 11 लोगों का इलाज नवादा में कराए जाने की खबर है। भवानी बिगहा के डा. राम लाल के पुत्र विकास कुमार की शादी में शरीक होने सभी बाराती आए थे। लौटने के क्रम में पार्वती फाल के समीप बस की छत पर बैठे लोगों का विद्युत प्रवाहित तार से संपर्क हो गया। जिससे छत पर बैठे सभी बाराती जख्मी हो गए। बस चालक की सक्रियता से अन्य बाराती करंट की चपेट में आने से बच गए।

chat bot
आपका साथी