बहन के बदले परीक्षा देती पकड़ाई छात्रा

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : स्थानीय शहर के एसयू कालेज में शुक्रवार को इंटरमीडिएट के परीक्षा के प

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 06:33 PM (IST)
बहन के बदले परीक्षा देती पकड़ाई छात्रा

संवाद सहयोगी, हिलसा (नालंदा) : स्थानीय शहर के एसयू कालेज में शुक्रवार को इंटरमीडिएट के परीक्षा के प्रथम पाली में एक छात्रा पड़ोस की बहन के बदले परीक्षा देते पकड़ी गयी। प्राप्त खबर के अनुसार हिलसा शहर के एसयू कालेज में शुक्रवार को इंटरमीडिएट के परीक्षा के प्रथम पाली में परीक्षा के दौरान एक बाल विकास पदाधिकारी ने प्रवेश पत्र से मिलान कर हस्ताक्षर करा रही थी। उसी दौरान हिलसा थाना के एक गाव रूमा कुमारी के बदले एकंगरसराय थाना के की सरिता कुमारी पकड़ी गयी। चार दिन पूर्व प्रवेश पत्र खो जाने का मामला लेकर पहुंचा था कालेज दूसरे प्रवेश पत्र बनाने के दौरान अपना फोटो पर कालेज के प्राचार्य से भी अग्रसारित कराकर प्रवेश पत्र बनाकर परीक्षा दे रही थी। मजे की बात है कि पकड़ी गयी छात्रा चार दिनों से परीक्षा दे रही थी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षा केन्द्र पर भेजा गया हस्ताक्षर मिलान पुस्तिका से वीक्षक के द्वारा प्रवेश पत्र से मिलान कर हस्ताक्षर भी कर रहे थे लेकिन दूसरे के बदले परीक्षा देते छात्रा पकड़ के बाहर रही। शुक्रवार को बाल विकास पदाधिकारी ने उस नकली छात्रा को पकड़ने में सफल रहीं।

क्या कहते हैं पदाधिकारी

अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि छात्रा दूसरे के बदले परीक्षा दे रही थी। वीक्षक भी प्रवेश पत्र से मिलान कर हस्ताक्षर भी करा रहे थे। प्राचार्य के द्वारा अगर द्वितीय प्रवेश पत्र निर्गत किया गया है तो उन पर भी कार्रवाई होगी। साथ-साथ वीक्षक पर भी गाज गिरेगी।

chat bot
आपका साथी