119 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद

नालंदा । और इस प्रकार नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर राजगीर नगर पंचायत के कुल 19 वार्डों के 28 मतदान के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 03:03 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 03:03 AM (IST)
119 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद
119 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद

नालंदा । और इस प्रकार नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर राजगीर नगर पंचायत के कुल 19 वार्डों के 28 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के क्रम में मतदाताओं द्वारा रविवार को सभी 119 प्रत्याशियों का भाग्य ईलेक्ट्रोनिक वो¨टग मशीन मे कैद कर दिया गया। जिसमें इस दौरान कुल 68.43 प्रतिशत मतदान हुआ । जिनके भाग्य का फैसला कल यानि 23 मई को राजगीर जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर मे होने वाले मतगणना के दिन होगा।

68.43 प्रतिशत वो¨टग

अनुमंडलाधिकारी लाल ज्योति नाथ सहदेव ने बताया कि नगर निकाय चुनाव शांति पूर्ण माहौल में कड़ी सुरक्षा व विधि व्यवस्था के बीच संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि कुल 68.43 प्रतिशत वो¨टग की गई । उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर राजगीर को बांटे गए दो जोन के हिसाब से उसमें पांच सेक्टर का निर्धारण कर तैनात किये गये पुलिस प्रशासन की टीम ने विधि व्यवस्था के तहत चोकस होकर अपनी ड्यूटी का निर्वाह किया है। जिसके आलोक में निश्चिंत होकर सभी वर्गों के मतदाताओं ने भयमुक्त व निर्भिकता के साथ शांतिपूर्ण माहौल मे अपने मत का प्रयोग किया । उन्होंने आगे बताया कि अब 23 मई को स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में मतगणना की तैयारी भी शुरू की जा चुकी है। जहां की रूपरेखा पर कार्यारंभ जारी है।

chat bot
आपका साथी