आर-पार की लड़ाई लड़ने को गृह रक्षक बनाएंगे रणनीति

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : लंबित मांगों को लेकर गृह रक्षकों द्वारा रणनीति बनाए जाने के लिए बिहार र

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 06:23 PM (IST)
आर-पार की लड़ाई लड़ने को गृह रक्षक बनाएंगे रणनीति

जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : लंबित मांगों को लेकर गृह रक्षकों द्वारा रणनीति बनाए जाने के लिए बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ नालंदा की बैठक गुरुवार को पुरानी जेल स्थित कार्यालय में की जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को संघ के सचिव चन्द्रशेखर प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को पुरानी जेल स्थित संघ कार्यालय में आम सभा की जाएगी। जिसमें गृह रक्षकों से संबधित पांच सूत्री मांगों के निदान के संबंध में चर्चा की जाएगी। वहीं यह भी निर्णय लिया जाएगा कि लंबित मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए 12 दिसंबर की मध्य रात्रि से 12 दिसंबर तक गृह रक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। वहीं आगामी 15 दिसंबर को पटना में आयोजित होने वाले करो या मरो नारे के साथ होने वाले आंदोलन में भाग लेने संबंधी विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन को कार्य विमुख होने संबंधी जानकारी से अवगत करा दिया गया है। ताकि जिला प्रशासन विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारी कर ले। उन्होंने गृह रक्षकों से आमसभा की सफलता के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति होने का आह्वान किया है।

chat bot
आपका साथी