पांच दिवसीय महोत्सव हर्षोल्लास के साथ समपन्न

संवाद सहयोगी राजगीर (नालंदा): स्थानीय कैलाश आश्रम के सतसंग भवन में ब्रह्मालीन कैलाश दशम पीठाधीश्वर

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 11:06 AM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 11:06 AM (IST)
पांच दिवसीय महोत्सव हर्षोल्लास के साथ समपन्न

संवाद सहयोगी राजगीर (नालंदा): स्थानीय कैलाश आश्रम के सतसंग भवन में ब्रह्मालीन कैलाश दशम पीठाधीश्वर अनंत श्रीमत स्वामी विद्यानंद गिरिजी महाराज के पाच दिवसीय जन्मोत्सव सह सप्तम निर्वाण महोत्सव बुधवार को संपन्न हो गया । यह धार्मिक महोत्सव श्री स्वामी राम भारती मां के सानिध्य में किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री सुरेन्द्र प्रसाद तरूण ने कहा कि राजगीर एक धार्मिक स्थल पर है। इस स्थल के धार्मिक महत्व को बनाये रखने के लिये स्वामी विद्यानंद गिरि जी महाराज ने इस आश्रम का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि श्री महाराज साहेब एक महान संत तथा आध्यात्म से जुड़े विभूति थे। उन्होंने कहा कि धार्मिक महोत्सव में लोगों की इतनी बड़ी संख्या संत के प्रति प्रेम व श्रद्धा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राजगीर की पवित्र भूमि को देवी देवताओं व साधु संतों की भूमि का गौरव प्राप्त है। इस मौके पर आश्रम के प्रबंधक ब्रह्माचारी बालानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि मत्स्वायी विद्यानंद गिरि जी महाराज का जन्म अगहन(मार्ग शीर्ष) माह के अमावस्या के दिन व निर्वाण अगहन माह (मार्ग शीर्ष शुक्ल चौथ) 2007 को हुआ था । उन्होंने कहा महाराज जी के जन्म व निर्वाण के पावन अवसर पर इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होना खुशी की बात है। इस पावन अवसर पर स्वामी प्रेमर्तीथ जी महाराज, अर्जून ब्रह्माचारी, नेपालीबाबा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृति शिक्षक डा. जयनंदन पाण्डेय, पंडा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बृजनंदन पाण्डेय, जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व प्रार्चाय महेन्द्र प्रसाद, शिवनंदन उपाध्याय, गोपाल प्रसाद शर्मा, भोलानाथ प्रसाद सिंह, रामपदारथ कश्यप, चन्द्रशेखर प्रसाद, कैलास सिंह, कामता प्रसाद के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी